Uttarakhand Weather: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा, पहाड़ में शीतलहर करेगी परेशान

बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को खूब परेशान कर रही है। सोमवार को भी मैदानी इलाकों में कोहरा छाने और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने से गलन वाली ठंड सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी। हालांकि दिन के समय मौसम शुष्क रहने से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

रविवार को दून का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान दो डिग्री कमी के साथ 17.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 17.5 और नई टिहरी का भी एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 16.4 डिग्री रहा।

पिछला लेख ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन के 11 स्टेशनों के 400 मीटर दायरे में निर्माण पर लगी रोक
अगला लेख बेसिक शिक्षकों की 3604 पदों पर भर्ती में नहीं रखे जाएंगे बीएड अभ्यर्थी, नियमावली...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook